1. तेज़ और बार-बार पेशाब आना
अगर आपको अचानक बार-बार पेशाब आना शुरू हो जाए, खासकर रात के वक्त, तो यह किडनी इंफेक्शन का पहला संकेत हो सकता है। पेशाब के दौरान जलन या दर्द भी महसूस हो सकता है।
2. पेशाब का रंग और गंध में बदलाव
अगर पेशाब का रंग गहरा पीला, नारंगी या खून वाला हो या उसमें असामान्य गंध आ रही हो, तो यह संक्रमण की निशानी हो सकती है। कुछ मामलों में पेशाब में फोम भी दिख सकता है।
3. कमर या पेट के निचले हिस्से में दर्द
किडनी इंफेक्शन होने पर कमर के दोनों ओर या पेट के नीचे दर्द हो सकता है। यह दर्द तेज़ और लगातार महसूस हो सकता है।
4. बुखार और ठंड लगना
संक्रमण के कारण शरीर में तेज़ बुखार हो सकता है। इसके साथ-साथ ठंड लगना, पसीना आना और कमजोरी महसूस होना आम है।
5. उल्टी या मिचली आना
बता दें की किडनी संक्रमण के साथ मतली या उल्टी की समस्या भी हो सकती है, जो संक्रमण के फैलाव का संकेत होती है। इसे भूलकर भी नजरअंदाज न करें।
0 comments:
Post a Comment