तूफानी बारिश के आसार! यूपी के इन 50 जिलों में अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है और कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के पूर्वी और कुछ पश्चिमी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से कई गुना अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी हिस्सों में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई।

अलर्ट की चपेट में 50 से ज्यादा जिले

मौसम विभाग ने 3 से 5 अक्टूबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी है। विशेषकर चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर जैसे पूर्वांचल के जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना है। इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है।

मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी

राज्य के लगभग आधे जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन का खतरा मंडरा रहा है। इनमें बांदा, फतेहपुर, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, बहराइच जैसे जिले शामिल हैं। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासतौर पर खुले में रहने से बचने की।

राजधानी लखनऊ में भी मौसम का प्रभाव

लखनऊ में गुरुवार को मौसम मिला-जुला रहा। कहीं धूप तो कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। शुक्रवार को यहां गरज-चमक के साथ बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद है।

यूपी में बारिश से प्रभावित जिलों में स्थिति

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जिन जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश, आंधी और वज्रपात की संभावना है, उनमें शामिल हैं: प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, संत रविदास नगर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, लखनऊ, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, झांसी, ललितपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर आदि।

0 comments:

Post a Comment