कहां-कहां होगी भारी बारिश
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, 30 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के जिलों वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, कौशांबी, चित्रकुट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, संतकबीरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर में जोरदार बारिश होगी।
साथ ही, बांदा, हमीरपुर, झांसी, महोबा, कानपुर, ललितपुर, रायबरेली, अयोध्या और अमेठी सहित 30 जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में तेज झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
31 अक्टूबर को मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने चेताया है कि 31 अक्टूबर को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके साथ तेज हवाओं और आकाशीय बिजली की घटनाओं पर भी नजर रखी जानी चाहिए। हालांकि 1 नवंबर से चक्रवात का प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगेगा।
उत्तर प्रदेश के तापमान में होगा गिरावट
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है। इस दौरान कुछ जिलों में बारिश की वजह से तापमान में अस्थायी कमी भी दर्ज की गई है। इसके बाद तापमान में थोड़ी वृद्धि की संभावना है।

0 comments:
Post a Comment