यूपी में इस सड़क का चौड़ीकरण, 200 गांवों को खुशखबरी!

न्यूज डेस्क। यूपी के सीतापुर जनपद के ग्रामीण अंचल के लिए खुशखबरी आई है। रामपुर मथुरा क्षेत्र के चांदपुर–इटिया मार्ग को अब चौड़ा और बेहतर बनाया जाएगा। लंबे समय से इस सड़क की जर्जर हालत से परेशान लोगों की यह मांग आखिरकार पूरी हो गई है। शासन ने 14 करोड़ रुपये की लागत से इस मार्ग को साढ़े पांच मीटर चौड़ा करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिससे लगभग 200 गांवों की करीब डेढ़ लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।

अयोध्या यात्रा होगी आसान

यह मार्ग रामनगर–बाराबंकी–अयोध्या रोड को जोड़ता है। अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं की आवाजाही में तेजी आई है। बाराबंकी की सीमा से सटे इन गांवों के लोग बड़ी संख्या में अयोध्या दर्शन को जाते हैं, लेकिन अब तक तीन मीटर चौड़ी इस सड़क पर यात्रा करना बेहद कठिन था। खराब सड़क और संकरी पटरी के कारण वाहनों को गुजरने में दिक्कत होती थी, जिससे सात किलोमीटर का सफर आधे घंटे में तय होता था।

हॉटमिक्स तकनीक से निर्माण

लोक निर्माण विभाग ने इस परियोजना के लिए निविदा जारी कर दी है। अधिशासी अभियंता मिथिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मार्ग का निर्माण हॉटमिक्स तकनीक से किया जाएगा। साथ ही सड़क किनारे फुटपाथ पर इंटरलॉकिंग भी लगाई जाएगी, जिससे राहगीरों को भी सुविधा मिल सके।

ग्रामीणों में खुशी की लहर

बहोलनगर निवासी रामकुमार ने बताया कि अब अयोध्या जाने का सफर सुगम हो जाएगा। तिलपुरा गांव के विकास ने कहा कि सड़क बनने से अब ट्रैवलर वाहन सीधे उनके गांव तक पहुंचेंगे। लौधौनी के सर्वेश ने उम्मीद जताई कि सड़क तैयार होने के बाद रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, क्योंकि वह जैसे कई लोग यात्री वाहनों से सेवा दे सकेंगे।

सरकार ने पूरी की पुरानी मांग

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास से यह परियोजना अब साकार होने जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ सड़क का चौड़ीकरण नहीं, बल्कि विकास की नई राह है, जो उनके गांवों को धार्मिक नगरी अयोध्या और जिले के अन्य हिस्सों से बेहतर जोड़ेगी।

0 comments:

Post a Comment