यूपी में युवाओं के लिए खुशखबरी, अब हर महीने लगेगा रोजगार मेला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। अब प्रदेश में हर महीने की 21 तारीख को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न उद्योगों और कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं को नौकरी और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करेंगे। यह पहल प्रदेश के कौशल विकास, रोजगार सृजन और "वोकल फॉर लोकल" मिशन को नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है।

कौशल विकास को मिलेगा नया आयाम

लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने इस नई योजना की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि अब आईटीआई से पासआउट होने वाले छात्रों को न केवल रोजगार, बल्कि स्वरोजगार के लिए भी मार्गदर्शन और अवसर प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोर्स को उद्योगों की मांग के अनुरूप बनाया जाए ताकि युवाओं को वही प्रशिक्षण मिले जिसकी बाजार में सबसे अधिक जरूरत है। इसके साथ ही Skill Mitra पोर्टल पर सभी छात्रों की प्लेसमेंट स्थिति नियमित रूप से अपडेट की जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और नौकरी खोजने वाले युवाओं को सही जानकारी मिल सके।

रोजगार के नए द्वार खुलेंगे

अब तक Subros Ltd., Creature Industries, Dixon Technologies, Havells, Pepsico और Sona BLW जैसी नामी कंपनियों में यूपी के आईटीआई छात्रों का चयन और प्लेसमेंट किया गया है। हर माह की 21 तारीख को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में ऐसी और भी कंपनियों को जोड़ा जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को प्रदेश छोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

उद्योग और सरकार की साझेदारी

कौशल विकास विभाग Automotive Skills Development Council (ASDC), Furniture & Fittings Sector Skill Council (FFSC) और Gyan Dairy जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर प्रशिक्षण और रोजगार को और सशक्त बना रहा है। साथ ही नोएडा, गोरखपुर और सहारनपुर में फर्नीचर सेक्टर के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण मिल सके।

0 comments:

Post a Comment