यूपी में चलेगी 1 और वंदे भारत, इन जिलों को बड़ी खुशखबरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माघ मेले की तैयारियों के बीच रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस बार गोरखपुर-लखनऊ वाया प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस सीधे फाफामऊ रेलवे स्टेशन से चलेगी। इसका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को ज्यादा सुविधा देना और प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को कम करना है।

फाफामऊ स्टेशन से सीधे गंगा पथ जुड़ाव

फाफामऊ स्टेशन मेला क्षेत्र से मात्र कुछ किलोमीटर दूर स्थित है और अब इसे सीधे गंगा पथ से जोड़ा गया है। इसका मतलब है कि श्रद्धालु संगम स्नान या दर्शन करके सीधे पश्चिमी गेट से ट्रेन पकड़ सकेंगे। इससे न केवल समय बचेगा, बल्कि जंक्शन पर ट्रैफिक और भीड़ का झंझट भी खत्म हो जाएगा।

ट्रेन का नया समय

रेलवे ने माघ मेले के दौरान वंदे भारत का नया समय भी जारी किया है। यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6:05 बजे रवाना होकर दोपहर 12:55 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वहीं, फाफामऊ से वापसी में दोपहर 3:35 बजे ट्रेन रवाना होकर रात 10:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस व्यवस्था से यात्रियों को एक ही दिन में संगम दर्शन और वापसी का लाभ मिलेगा।

श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया

पूर्वांचल और अवध क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु इस बदलाव से खुश हैं। गोरखपुर से आए रामप्रवेश यादव ने कहा, “पहले जंक्शन पर भारी भीड़ और ट्रैफिक से परेशानी होती थी। अब सीधे संगम के पास ट्रेन मिल जाएगी, यह हमारे लिए बड़ी राहत है।”

रेलवे का उद्देश्य

सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि फाफामऊ से वंदे भारत चलाने का निर्णय भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे मेला क्षेत्र में ट्रैफिक और जाम की समस्या कम होगी और श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बनेगी। माघ मेले के दौरान यह सुविधा न केवल यात्रियों के लिए लाभकारी होगी, बल्कि रेलवे की परिचालन क्षमता को भी बढ़ाएगी। यह कदम रेलवे की आधुनिक और यात्रियों-केंद्रित रणनीति का हिस्सा है।

0 comments:

Post a Comment