मुजफ्फरपुर में 4 नए प्रखंड शामिल
मुजफ्फरपुर जिले के चार प्रखंड औराई, बोचहां, मुरौल और गायघाट को डिग्री कालेज खोलने के लिए चुना गया है। इन प्रखंडों में अब तक स्नातक स्तर की शिक्षा के लिए कोई कालेज नहीं था।
अन्य जिलों में भी होगी व्यवस्था
वहीं, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों के प्रखंडों में भी कालेज खोलने की तैयारी की जा रही है। इन प्रखंडों में स्नातक स्तर की पढ़ाई नहीं हो रही थी, इसलिए इन्हें प्राथमिकता दी गई है।
प्रखंड स्तर पर कालेज का निर्णय
उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एन.के. अग्रवाल ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र भेजकर 24 घंटे के भीतर प्रखंडवार सूची भेजने को कहा है। सरकार ने पहले प्लस-2 स्तर तक शिक्षा पंचायतों में उपलब्ध कराने का कार्य किया था। अब स्नातक स्तर की पढ़ाई को प्रखंड स्तर तक पहुंचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
जमीन और प्रशासनिक प्रक्रिया
सभी प्रखंडों में डिग्री कालेज की स्थापना से पहले यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वहां पहले से कोई अंगीभूत या संबद्ध कालेज संचालित नहीं है। विश्वविद्यालयों से प्रस्ताव आने के बाद जिला प्रशासन के माध्यम से जमीन की खोज की जाएगी। जमीन मिलने के बाद ही संबंधित प्रखंड में कालेज खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी।

0 comments:
Post a Comment