यूपी में "आयुष्मान कार्ड" को लेकर खुशखबरी, आदेश जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 25 नवंबर से 25 दिसंबर 2025 तक संचालित होगा। अभियान के तहत प्रदेश के उन परिवारों और सदस्यों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा, जो अब तक इससे वंचित रहे हैं।

क्या है मुख्य उद्देश्य?

मुख्य सचिव के निर्देश पर यह अभियान इस बात को सुनिश्चित करने के लिए है कि किसी भी पात्र परिवार या सदस्य को योजना का लाभ न छूटे। स्टेट नोडल एजेंसी साचीज की सीईओ अर्चना वर्मा ने बताया कि विशेष रूप से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाया जाएगा। इसके जरिए उन्हें त्वरित और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

किस विभाग को होगा सहयोग

इस अभियान में केवल स्वास्थ्य विभाग ही नहीं, बल्कि कई अन्य विभाग सक्रिय भूमिका निभाएंगे, जिनमें शामिल हैं। नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, सूचना विभाग। यह सुनिश्चित करेगा कि प्रदेश के सभी जनपदों में आयुष्मान कार्ड वितरण कार्य में कोई कमी न रह जाए।

डेटा उपलब्ध कराना आसान

आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए स्टेट हेल्थ एजेंसी ने संबंधित सभी जनपदों को data.ayushman.up.in के माध्यम से आवश्यक डाटा उपलब्ध करा दिया है। इसके जरिए अभियान के दौरान छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के शत-प्रतिशत कार्ड बनाए जा सकेंगे।

फील्ड वर्करों को मिलेगा इंसेंटिव

इस अभियान में फील्ड लेवल वर्कर भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे। ये वर्कर पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाएंगे और प्रत्येक ई-केवाईसी आधारित कार्ड पर 5 रुपये का इंसेंटिव प्राप्त करेंगे। अर्चना वर्मा ने बताया कि अब तक 2.52 करोड़ रुपये से अधिक का इंसेंटिव फील्ड लेवल वर्करों को वितरित किया जा चुका है।

0 comments:

Post a Comment