बिहार में 13 जिलों के DM का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट!

पटना। बिहार सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया है। राज्य के 13 जिलों में नए जिलाधिकारियों (DM) की नियुक्ति की गई है, जबकि कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। यह फेरबदल शासन-प्रशासन की कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

13 जिलों में नए डीएम की नियुक्ति

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार कई जिलों के जिलाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है और नए अधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं:

श्रीकांत शास्त्री, डीएम औरंगाबाद → नए डीएम, बेगूसराय

विवेक रंजन मैत्रेय, डीएम शिवहर → नए डीएम, सीवान

अभिलाषा शर्मा, डीएम अरवल → नई तैनाती, औरंगाबाद

विनोद दूहन, निदेशक खान एवं भूतत्व → नए डीएम, अररिया

शेखर आनंद, निदेशक उद्योग विभाग → नए डीएम, शेखपुरा

अमृता बैंस, ओएसडी ऊर्जा विभाग → नई डीएम, अरवल

साहिला, निदेशक प्राथमिक शिक्षा → नई डीएम, बक्सर

आशुतोष द्विवेदी, संयुक्त सचिव (भवन निर्माण) → नए डीएम, कटिहार

नितिन कुमार सिंह, निदेशक कृषि विभाग → नए डीएम, कैमूर (भभुआ)

अभिषेक रंजन, निदेशक पशु एवं मत्स्य संसाधन → नए डीएम, मधेपुरा

तरणजोत सिंह, डीएम मधेपुरा → नए डीएम, पश्चिम चंपारण (बेतिया)

वैभव श्रीवास्तव, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क → नए डीएम, सारण (छपरा)

प्रतिभा रानी, परियोजना निदेशक, एड्स नियंत्रण सोसाइटी → नई डीएम, शिवहर

0 comments:

Post a Comment