यूपी में बनेगा ये फोरलेन हाईवे, इन जिलों को बड़ी खुशखबरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में यात्रियों के लिए जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। प्रदेश सरकार और एनएचएआई एक ऐसे नए फोरलेन हाईवे पर काम शुरू करने जा रहे हैं, जिसे तैयार होने के बाद लखनऊ से बहराइच और गोंडा का सफर पहले से कहीं तेज और आरामदायक हो जाएगा। यह नया हाईवे बाराबंकी से बहराइच के बीच बनाया जा रहा है और इसका उद्देश्य पूरे क्षेत्र में कनेक्टिविटी को स्मार्ट व हाई-स्पीड बनाना है।

101 किमी लंबा हाईवे, लागत 7 हजार करोड़ रुपए

यह हाईवे लगभग 101 किलोमीटर लंबा होगा और इसे बनाने में करीब 7,000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। पूरी परियोजना फोरलेन होगी, जिसकी डिजाइनिंग इस तरह की जा रही है कि वाहन 100 किमी प्रति घंटे की गति से सुगमतापूर्वक चल सकें। एनएचएआई मुख्यालय और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय पहले ही योजना पर सहमत हो चुके हैं। डीपीआर को मंजूरी के लिए कैबिनेट भेज दिया गया है और वित्तीय स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

लखनऊ के लिए खास रूट, सफेदाबाद से मिलेगा प्रवेश

लखनऊ से बहराइच जाने वाले यात्रियों के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि उन्हें सफेदाबाद क्षेत्र में बर्रा चौक के पास हाईवे का सीधा प्रवेश मिलेगा। अभी जहां बहराइच पहुंचने में ढाई घंटे लगते हैं, वहीं नए हाईवे के शुरू होने पर यह यात्रा सिर्फ 1 से 1.25 घंटे में पूरी की जा सकेगी।

गोंडा और बलरामपुर के यात्रियों को भी मिलेगी रफ्तार

यह नया हाईवे सिर्फ बहराइच ही नहीं बल्कि गोंडा और बलरामपुर के यात्रियों के लिए भी वरदान साबित होगा। अभी तक जरवल के बाद बाराबंकी तक टू-लेन सड़क थी, जिस वजह से वाहन अक्सर धीमी गति से चलते थे। नए फोरलेन बनने के बाद गोंडा–जरवल–बाराबंकी का पूरा सफर तेज और सुरक्षित होगा। इससे गोंडा-बलरामपुर से लखनऊ या बहराइच जाने वालों का समय काफी कम होगा।

0 comments:

Post a Comment