रेलवे में 2500+ पदों पर बंपर भर्ती, 10 तक करें आवेदन!

नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर सहित कई तकनीकी पदों पर बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। कुल 2585 पदों पर होने वाली यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही है, जो इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थियों को 10 दिसंबर 2025 तक ही आवेदन करने की अनुमति है। उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

किन-किन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान में जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS), केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के पद शामिल हैं। विभिन्न तकनीकी विभागों में इन पदों पर बड़े पैमाने पर रिक्तियाँ उपलब्ध कराई गई हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2025

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 12 दिसंबर 2025

करेक्शन विंडो: 13 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025

शैक्षणिक योग्यता

जूनियर इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं JE (IT) तथा CMA पदों के लिए संबंधित क्षेत्र की विशिष्ट योग्यता आवश्यक है।

आयु सीमा

भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी।

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-6 के अनुसार प्रति माह ₹35,400 वेतन मिलेगा। इसके साथ ही रेलवे के अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे कुल मासिक वेतन में वृद्धि होगी।

0 comments:

Post a Comment