यूपी में इस सड़क का होगा चौड़ीकरण, इन जिलों को खुशखबरी!

न्यूज डेस्क। यूपी के बुलंदशहर जनपद के लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर सड़क नेटवर्क को मज़बूत बनाने के मिशन में गंभीरता से काम कर रही हैं। इसी कड़ी में गंगेरूआ से रजवाहा पटरी मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण परियोजना को मंज़ूरी मिल गई है। शासन ने इस महत्वपूर्ण सड़क के कायाकल्प के लिए तैयार किए गए करीब 10 करोड़ रुपये के एस्टीमेट को स्वीकृति प्रदान करते हुए 3 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है।

साढ़े पांच मीटर चौड़ी होगी रजवाहा पटरी सड़क

वर्तमान में रजवाहा पटरी मात्र तीन मीटर चौड़ी है, जिससे आवागमन के दौरान वाहनों को परेशानी होती है, विशेषकर कांवड़ यात्रा के दिनों में भीड़ बढ़ने पर यह समस्या और गंभीर हो जाती है। अब विभाग द्वारा तैयार योजना के अनुसार साढ़े पांच किलोमीटर लंबे हिस्से को 5.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। नया स्वरूप मिलने के बाद यह मार्ग अधिक सुरक्षित और सुगम होगा।

कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

गंगेरूआ स्थित द्वादश महालिंगेश्वर मंदिर पर कांवड़ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। सड़क संकरी होने के कारण आवागमन में बाधा आती थी। चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होने के बाद कांवड़ियों को निर्बाध मार्ग मिलेगा, आम राहगीरों के लिए भी यात्रा सुरक्षित और सरल होगी, आपात स्थिति में वाहनों को आसानी से निकलने का रास्ता उपलब्ध रहेगा

गंगेरूआ रजवाहा पटरी बनेगी मिनी बाईपास

यह परियोजना केवल कांवड़ यात्रा तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के यातायात प्रबंधन में बड़ी भूमिका निभाएगी। चौड़ीकरण के बाद यह सड़क बुलंदशहर–चोला रोड को दरियापुर के माध्यम से सीधे अलीगढ़–गाजियाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-34) से जोड़ेगी।

0 comments:

Post a Comment