हेल्थ डेस्क: डेली मेल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार स्पर्म का पतला होना केवल उनकी प्रजनन क्षमता पर सवालिया निशान नहीं है बल्कि इससे पता चलता है कि शरीर में कई अन्य तरह की भी स्वास्थ्य समस्याएं हैं। इन समस्या के बारे में पुरुषों को सही जानकारी होनी चाहिए ताकि पुरुष खुद का ख्याल रख सके। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
एक नई स्टडी से यह बात निकल कर सामने आई है कि स्पर्म का पतला होने का अर्थ हैं कि आपके शरीर में सबकुछ ठीक नहीं है।
कुछ दिन पहले 5,177 पुरुषों के शरीर पर एक स्टडी की गई। इस स्टडी से पता चला कि वैसे पुरुष जिनके स्पर्म पतले थे उनमे से 20 फ़ीसदी पुरुष मोटापे, उच्च रक्त चाप, कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज जैसी बीमार से ग्रसित थे। साथ ही साथ इन पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की भी कमी थी।
स्टडी का कहना है कि जिन पुरुषों के स्पर्म पतला होता है उन्हें मेटाबोलिक सिंड्रोम की बीमारी हो सकती हैं। इनका वजन लंबाई के हिसाब से ज़्यादा होता है और इनमें हाई ब्लड प्रेशर की आशंका बनी रहती है। इनमें डायबीटीज, दिल की बीमारी और स्ट्रोक की भी आशंका प्रबल होती है। इसलिए स्पर्म का पतला होना कभी कभी बड़ी बीमारी का भी संकेत होता हैं। इसलिए इस समस्या को नजरअंदाज ना करें और तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रेसा में एन्डोक्रनॉलजी के प्रोफ़ेसर डॉ अल्बर्टो फर्लिन के नेतृत्व में ये स्टडी की गई है। इनके अनुसार स्पर्म पतला होने से उसमे शुक्राणुओं की संख्या कम जाती हैं। जिससे प्रजनन क्षमता में गिरावट आ जाती हैं। इन पुरुषों को पिता बनने में परेशानी हो सकती हैं। इसलिए पुरुष इस संकेत को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। स्पर्म पतला होने पर इससे मांसपेशियों के कमज़ोर होने की भी आशंका रहती है और हड्डियां भी पतली होने लगती हैं।
0 comments:
Post a Comment