संबंध के बाद आपको भी दिखें ये लक्षण तो न हों परेशान

हेल्थ डेस्क: आज के समय में सभी कपल संबंध को एन्जॉय करना पसंद करते हैं। लेकिन संबंध बनाने के बाद कभी कभी उनके शरीर में कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं। जिससे कपल थोड़े चिंतित और उदास हो जाते हैं। आज इसी विषय में मेडिकल साइंस के एक अध्ययन के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे की संबंध के बाद आपको भी दिखें ये लक्षण तो न हों परेशान। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .कई बार संबंध के बाद ब्रेस्ट, फेस या किसी दूसरे हिस्से लाल या नीले से पैच दिखते हैं। ये पैचेज ऑर्गैज्म के बाद दिखते हैं क्योंकि संबंध के दौरान शरीर उत्तेजित होता है ऐसे में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है। जब शरीर सामान्य अवस्था में आने लगता है तो पैचेज दिख सकते हैं ये थोड़ी देर में ठीक हो जाते हैं। इससे बिल्कुल भी परेशान ना हो। 

2 .संबंध के बाद नींद आना सामान्य बात है। पूरे दिन की थकान के बाद ऑर्गैज्म से जो न्यूरोकेमिकल्स निकलते हैं वे नींद के लिए जिम्मेदार होते हैं। एक्साइटमेंट के दौरान शरीर से एंडॉर्फिन रिलीज होता है जो नैचरल पेनकिलर होता है। इससे बॉडी रिलैक्स होते ही नींद आ जाती है। ये लक्षण तो बिल्कुल भी परेशान ना हो। 

3 .इंटरकोर्स के दौरान फ्रिक्शन के चलते या लूब्रिकेंट या कॉन्डम्स से ऐलर्जी के चलते इचिंग हो सकती है। कभी-कभी स्किन में रेडनेस भी हो सकती है। ऐसे में ज्यादातर समय के साथ यह समस्या ठीक हो जाती है लेकिन ज्यादा दिक्कत लगे तो डॉक्टर से मिल लेना चाहिए ताकि बाद में किसी बड़ी समस्या का सामना करना ना पड़ें। 

4 .इंटरकोर्स के बाद कुछ महिलाओं को सिर दर्द की समस्या होती हैं। अगर ये दर्द हल्का हो तो ये समान्य होते हैं। लेकिन अगर ये दर्द लगातार और ज्यादा हो तो डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। 

0 comments:

Post a Comment