ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है, जो 28 मई 2025 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।
योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Tech या B.E की डिग्री हो। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
BPSC ने विभिन्न वर्गों के लिए आवेदन शुल्क तय किया है। सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को ₹750 शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग तथा सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹200 निर्धारित किया गया है। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
क्या है भर्ती की खासियत?
बिहार में पिछले कुछ वर्षों में इंजीनियर पदों के लिए यह सबसे बड़ी भर्ती मानी जा रही है। राज्य में बुनियादी ढांचे के विस्तार और विकास कार्यों को गति देने के लिए सरकार इंजीनियरों की बड़ी संख्या में नियुक्ति करने जा रही है। इससे न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि राज्य के विकास में भी अहम योगदान होगा।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले BPSC की वेबसाइट पर जाएं
“Apply Online” लिंक पर क्लिक करें
आवश्यक जानकारी भरें और प्रमाणपत्र अपलोड करें
शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करें
भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 28 मई 2025
0 comments:
Post a Comment