अब तक बेहद धीमी रही प्रगति
बेसिक शिक्षा परिषद के आंकड़ों के अनुसार, अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए प्रदेश भर से 31,015 आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 1,913 आवेदनों का ही सत्यापन हो सका है। वहीं, अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के 39,859 आवेदनों में से मात्र 2,009 का सत्यापन किया गया है। यह स्थिति अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करती है।
परिषद ने जताई नाराजगी, समय सीमा अंतिम
परिषद ने तीन मई को जारी अपने पत्रों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया है कि संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके थे, इसके बावजूद काम की गति बेहद धीमी है। कई बार बीएसए के आग्रह पर समय सीमा भी बढ़ाई गई, लेकिन अब और देरी सहन नहीं की जाएगी। गर्मी की छुट्टियों के दौरान शिक्षकों को कार्यमुक्त करने और उन्हें नए स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कराने की समयसीमा भी नजदीक है, ऐसे में सत्यापन कार्य में और ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अब लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज
बेसिक शिक्षा परिषद ने साफ कर दिया है कि अगर अब भी किसी जिले में सत्यापन कार्य लंबित पाया गया, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जाएगी। सभी बीएसए से अपेक्षा की गई है कि वे अपने-अपने जिलों में लंबित सत्यापन को प्राथमिकता देते हुए तुरंत निपटाएं।
0 comments:
Post a Comment