खबर के अनुसार अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) श्री कामता राम पाल ने 9 मई को सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी), मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को पत्र जारी कर खंड शिक्षा अधिकारियों से संबंधित विवरण निर्धारित प्रारूप में निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बता दें की इसमें प्रत्येक जिले में बीईओ के स्वीकृत, कार्यरत और रिक्त पदों की स्थिति मांगी गई है। यह सूचना additionaldirectorbasic@gmail.com पर भेजी जानी है। इसके साथ ही उप निरीक्षक (संस्कृत) और उप निरीक्षक (उर्दू) के पदों की भी जानकारी मांगी गई है, जो क्रमशः जेडी और एडी बेसिक के अधीन कार्यरत हैं।
15 मई से शुरू होगी स्थानांतरण प्रक्रिया
राज्य सरकार द्वारा 6 मई 2025 को जारी स्थानांतरण नीति में स्पष्ट किया गया है कि सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का वार्षिक तबादला 15 मई से 15 जून के बीच किया जाएगा। इसी नीति के तहत खंड शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण की कार्यवाही भी इसी अवधि में पूरी की जाएगी।
मानव संपदा पोर्टल पर CR अपलोड करना अनिवार्य
तबादलों की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (सीआर) को आधार बनाया जाएगा। शासन ने इसके लिए 26 दिसंबर 2023 को एक विस्तृत आदेश जारी किया था, जिसमें सीआर भरने की प्रक्रिया और जिम्मेदारियां तय की गई थीं।
0 comments:
Post a Comment