भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता से कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता। मंगलवार आधी रात के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के भीतर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। यह ऑपरेशन सात अलग-अलग शहरों में अंजाम दिया गया, जिसमें शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
यह कार्रवाई उन लगातार खुफिया इनपुट्स के बाद की गई, जिनमें बताया गया था कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारतीय सीमा में घुसपैठ और हमलों की तैयारी में जुटे थे। भारतीय सेना की इस बड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया हैं।
एयर स्ट्राइक के टारगेट:
भारतीय वायुसेना ने जिस सटीकता और रणनीति के साथ यह हमला किया, उसने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, वे जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग कैम्प बताए जा रहे हैं। ये ठिकाने बालाकोट, मुजफ्फराबाद, मीरपुर, रावलकोट, और कोटली जैसे इलाकों में स्थित थे।
S-400 की तैनाती: अब भारतीय सीमा पूरी तरह सुरक्षित
भारत को अंदेशा था कि इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान कोई जबाबी कदम उठा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना ने तत्काल प्रभाव से पश्चिमी सीमा पर रूस से आयातित अत्याधुनिक S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया है।
इस कदम को ‘आयरन शील्ड’ के तौर पर देखा जा रहा है, जो भारतीय हवाई क्षेत्र की पूरी तरह से रक्षा करने में सक्षम है। यह सिस्टम एक साथ 36 से अधिक लक्ष्यों को 400 किलोमीटर की रेंज तक ट्रैक कर सकता है और उन्हें पल भर में खत्म करने की ताकत रखता है।
पाकिस्तान में खलबली, अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नज़र
भारत की इस सैन्य कार्रवाई और उसके बाद की रणनीतिक तैनाती से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें अब भारत-पाक के तनावपूर्ण हालात पर टिक गई हैं। अमेरिका ने संयम बरतने की अपील की है, जबकि भारत ने साफ किया है कि यह कार्रवाई सिर्फ आतंक के खिलाफ है, किसी देश के खिलाफ नहीं।
0 comments:
Post a Comment