अभियान की शुरुआत और उद्देश्य
राज्य सरकार के निर्देश पर यह अभियान प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ चलाया जा रहा है। इसका लक्ष्य है कि हर पात्र परिवार के हर सदस्य का अलग‑अलग आयुष्मान कार्ड बने, जिससे जरूरत पड़ने पर किसी भी सदस्य का इलाज कैशलेस और नि:शुल्क हो सके।
विशेष फोकस उन लोगों पर है जो अब तक कार्ड नहीं बनवा पाए थे, विशेषकर 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों। सरकार का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग गंभीर बीमारी की स्थिति में कर्ज या मजबूरी में न फँसे और सीधे अस्पताल में इलाज करवा सके।
आयुष्मान कार्ड का लाभ
इस कार्ड से सरकारी और चयनित प्राइवेट अस्पतालों में प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज संभव है। योजना के तहत हृदय रोग, कैंसर, न्यूरोलॉजिकल बीमारियां, किडनी व यूरिनरी समस्याएं, लीवर और पेट के रोग, सांस की तकलीफ और हड्डी‑जोड़ संबंधी गंभीर बीमारियां शामिल हैं।
घर बैठे बनवाने की सुविधा
सरकार ने पूरी प्रक्रिया डिजिटल कर दी है। इच्छुक लोग घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। फोन में आधिकारिक आयुष्मान ऐप इंस्टॉल करें और भाषा चुनें। Beneficiary सेक्शन में मोबाइल नंबर व कैप्चा भरकर लॉगिन करें। PM-JAY स्कीम चुनें, राज्य, जिला और आधार नंबर डालें। कार्ड न बने हुए सदस्यों के नाम पर टैप करें, आधार ऑथेंटिकेशन, OTP वेरिफिकेशन और फोटो अपलोड करें। जानकारी वेरिफाई होने के बाद लगभग एक हफ्ते में ऐप से कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

0 comments:
Post a Comment