मधुमक्खी पालन के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान
उद्यान विभाग के तहत संचालित इस कार्यक्रम में मधुमक्खी पालन के इच्छुक किसानों को मधुमक्खी कॉलोनी, मधुमक्खी बॉक्स, छत्ता, मधु निष्कासन यंत्र और फूड ग्रेड कंटेनर पर अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। गया जिले के लिए विभाग ने 1600 मधुमक्खी बॉक्स पर सब्सिडी देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
सहायक निदेशक उद्यान तबस्सुम परवीन के अनुसार, किसानों को प्रत्येक यूनिट पर 50% यानी 2,000 रुपये का अनुदान मिलेगा। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी। पहले इस योजना में 75% अनुदान मिलता था, लेकिन इस वर्ष इसे घटाकर 50% किया गया है। बावजूद इसके, किसानों में इस योजना को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
सब्सिडी की पूरी सूची: किस पर कितनी सहायता?
मधुमक्खी बॉक्स: ₹4,000 की लागत पर 50% सब्सिडी, यानी ₹2,000 मिलेंगे।
मधुमक्खी छत्ता: ₹2,000 की लागत पर 50% सब्सिडी, यानी ₹1,000 मिलेंगे।
मधु निष्कासन यंत्र व फूड ग्रेड कंटेनर: ₹20,000 की लागत पर 50% सब्सिडी, यानी ₹10,000 मिलेंगे।

0 comments:
Post a Comment