इस पहल के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों से नौ अलग-अलग श्रेणियों में चुनी गई ग्राम पंचायतों के प्रधान उन जिलों में भेजे जाएंगे, जहाँ पंचायत स्तर पर उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। पंचायत विभाग का मानना है कि इस दौरे से प्रधानों को यह समझने में मदद मिलेगी कि जमीनी स्तर पर विकास की रफ्तार कैसे बढ़ाई जाए और किन आधुनिक तकनीकों व तरीकों को अपनाकर गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है।
विभिन्न जिलों से प्रधान इन मॉडल गांवों का करेंगे दौरा
आगरा से चयनित प्रधान रामपुर की मॉडल ग्राम पंचायतों में जाएंगे। बहराइच और बलरामपुर के प्रधान श्रावस्ती की प्रगतिशील पंचायतों का भ्रमण करेंगे। बाराबंकी जिले की चयनित पंचायतों के प्रधान अमेठी के मॉडल गांवों में सीख लेने जाएंगे। उपनिदेशक (पंचायत) योगेंद्र कटियार ने बताया कि विभाग ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और चरणबद्ध तरीके से सभी जिलों के प्रतिनिधियों को विजिट के लिए भेजा जाएगा।
प्रधान इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों को नजदीक से समझेंगे
दौरे पर जाने वाले प्रधान गांवों में संचालित कई सफल परियोजनाओं को देखेंगे, जिनमें मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, ट्राइकलर प्रक्रिया, ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस मॉडल, जैसी योजनाएँ शामिल हैं। इन प्रयासों ने कई पंचायतों को आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित किया है और अब अन्य प्रधान इन्हें अपनी पंचायतों में लागू करने की दिशा में प्रेरित हो सकेंगे।
विकास की गति बढ़ाने की दिशा में अहम पहल
यह कार्यक्रम ग्राम प्रधानों को ग्रामीण विकास की आधुनिक अवधारणाओं, स्वच्छता मॉडल और नवाचारों से रूबरू कराने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे प्रदेश की पंचायतों में विकास की रफ्तार बढ़ेगी, साथ ही गांव आत्मनिर्भर और साफ-सुथरे बनने की दिशा में और आगे बढ़ेंगे।

0 comments:
Post a Comment