15 जून से मानसून की दस्तक
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में प्री-मानसून का समय अब समाप्ति की ओर है और 15 जून से राज्य में मानसून की आधिकारिक शुरुआत हो सकती है। इस बदलाव के संकेत फिलहाल मिल रहे हैं, क्योंकि राज्य के कई हिस्सों में कहीं तेज धूप है तो कहीं बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो रही है।
सीमांचल में बारिश
सीमांचल के जिलों अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जिन 27 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, उनमें से 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है जबकि बाकी 15 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। ये जिले हैं:
भारी बारिश वाले जिले: पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा।
हल्की बारिश वाले जिले: पटना, जहानाबाद, गया, लखीसराय, नालंदा, नवादा, शेखपुरा,बेगूसराय, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा।
0 comments:
Post a Comment