प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:
दुर्ग नारायण सिंह को भदोही से संभल भेजा गया है।
संजीव कुमार, जो अलीगढ़ के डीजे थे, को प्रयागराज भेजा गया है।
संतोष राय को प्रयागराज से मुजफ्फरनगर स्थानांतरित किया गया है।
आशीष गर्ग, मथुरा के डीजे, अब गाजियाबाद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
कमलेश कुच्छल, संभल के जिला जज, अब झांसी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे।
संजीव पांडेय, जो अब तक वाराणसी में जिला जज के पद पर कार्यरत थे, उन्हें मेरठ भेजा गया है।
महिला जजों को भी मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां
विदुषी सिंह, जो हापुड़ फैमिली कोर्ट में प्रिंसिपल जज थीं, अब महोबा की डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज होंगी।
प्रतिमा मिश्रा को कमर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल लखनऊ से स्थानांतरित कर बाराबंकी का जिला जज बनाया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण तबादले:
रजत सिंह जैन को मेरठ से इटावा भेजा गया है।
संजय कुमार (औरैया से) अब बिजनौर में जिला जज होंगे।
भानु देव शर्मा को रामपुर, और सत्य प्रकाश त्रिपाठी को प्रतापगढ़ भेजा गया है।
उत्कर्ष चतुर्वेदी, जो बहराइच में तैनात थे, अब बलरामपुर का कार्यभार संभालेंगे।
सत्येंद्र कुमार को हाथरस से बहराइच, और संजीव पांडेय को वाराणसी से मेरठ भेजा गया है।
पिछले 48 घंटों में 100 से ज्यादा जजों के तबादले
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को भी इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा 62 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया था। इस प्रकार, दो दिनों में कुल 104 जजों का स्थानांतरण किया जा चुका है, जो एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई मानी जा रही है।
0 comments:
Post a Comment