यूपी में डेयरी खोलने के ल‍िए 5 करोड़ तक सब्‍स‍िडी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने डेयरी सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ‘उप्र दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2022’ में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत अब डेयरी यूनिट की स्थापना पर कुल लागत का 35 प्रतिशत तक, अधिकतम 5 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

यह फैसला ‘उप्र खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023’ के समान सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे राज्य में डेयरी क्षेत्र में बड़े निवेश की उम्मीद की जा रही है। राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि नीति में संशोधन से पूर्व ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त पूर्ण परियोजना प्रस्तावों पर अनुदान की कार्रवाई पुराने नियमों के अनुरूप ही की जाएगी।

कितनी मिलेगी सब्सिडी।

दुग्धशाला की स्थापना: लागत का 35% (अधिकतम ₹5 करोड़)

विस्तारीकरण परियोजनाएं: लागत का 35% (अधिकतम ₹2 करोड़)

पशु आहार/पोषण उत्पादन इकाई: लागत का 35% (अधिकतम ₹5 करोड़)

डेयरी प्लांट का आधुनिकीकरण: लागत का 35% (अधिकतम ₹2.5 करोड़)

सूक्ष्म उद्यमों को विशेष लाभ: मशीनरी लागत का 50% (अधिकतम ₹50 लाख)

क्वालिटी कंट्रोल उपकरण और ट्रेसेबिलिटी मशीनरी: लागत का 35% (अधिकतम ₹1 करोड़)

कोल्ड चेन व्यवस्था (रेफ्रिजरेटेड वैन, बल्क मिल्क कूलर, आइसक्रीम ट्रॉली आदि): लागत का 35% (अधिकतम ₹1 करोड़)

महिलाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन

नई नीति के तहत सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर 75 KVA तक की लागत पर 50% अनुदान दिया जाएगा। खास बात यह है कि यदि ये परियोजनाएं महिलाओं द्वारा स्थापित की जाती हैं, तो उन्हें 90% तक अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment