बिहार में कोरोना के नए मामलों से हड़कंप, पटना में एक दिन में मिले 6 मरीज!

पटना। राजधानी पटना में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। मंगलवार को जिले में कोविड-19 के 6 नए मामले सामने आए, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अब जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 9 हो गई है। नए संक्रमितों में एम्स पटना की एक महिला डॉक्टर, एक महिला नर्स और एक अन्य कर्मचारी शामिल हैं, जिन्हें वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

कहां-कहां मिले मरीज?

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एम्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एक महिला डॉक्टर और दो महिला नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में दो मरीजों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शहर के आरपीएस मोड़ इलाके में रहने वाले 42 वर्षीय एक पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह जांच उन्होंने राजा बाजार स्थित एक निजी लैब में कराई थी।

इलाज और आइसोलेशन की स्थिति

डॉ. सिंह ने बताया कि तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सभी संक्रमितों में सर्दी, खांसी, बुखार और बदन दर्द जैसे सामान्य लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद जांच कराई गई।

बढ़ाई गई मेडिकल सतर्कता

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना समेत पूरे बिहार के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 12 बेड और आईसीयू के तीन बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही एक क्विक रिस्पॉन्स टीम भी गठित की गई है, जो जरूरत पड़ने पर तुरंत ऐक्शन में आएगी।

आमजन से अपील

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें और किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर तत्काल कोविड जांच कराएं। देश के कई राज्यों में एकबार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने लगा हैं।

0 comments:

Post a Comment