लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इस महीने के अंत तक राज्य में कुल 15 रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर आप भी बेहतर करियर की तलाश में हैं तो यह अवसर आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।
यूपी के विभिन्न जिलों में 28 मई से लेकर 31 मई तक ये रोजगार मेले आयोजित होंगे। इनमें बुलंदशहर, हरदोई, महराजगंज, पीलीभीत, वाराणसी, सोनभद्र, बाराबंकी, प्रयागराज, गोरखपुर, शाहजहांपुर, हमीरपुर, अयोध्या, ललितपुर, बलरामपुर और इटावा शामिल हैं।
रोजगार मेले की प्रमुख जानकारी
इन रोजगार मेलों में उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार कई कंपनियों में आवेदन कर सकेंगे। इंटरव्यू के जरिए सीधे चयन की प्रक्रिया भी होगी। मेले की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 से 6 बजे तक रहेगी। उम्मीदवारों से अपील है कि वे जॉब मेले में आने से पहले अपनी शैक्षिक एवं पहचान संबंधी दस्तावेज जरूर साथ लेकर आएं।
रोजगार मेले की तिथियां और स्थल
28 मई: बुलंदशहर (राजकीय आईटीआई सिकन्दराबाद), हरदोई (जिला रोजगार कार्यालय), महराजगंज (जिला सेवायोजन कार्यालय), पीलीभीत (बालाजी प्राइवेट आईटीआई), वाराणसी (क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय), सोनभद्र (जिला रोजगार कार्यालय)
29 मई: बाराबंकी (जिला सेवायोजन कार्यालय), प्रयागराज (आशा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान), गोरखपुर (गवर्नमेंट आईटीआई)
30 मई: शाहजहांपुर (कौशल विकास मिशन), हमीरपुर (जिला सेवायोजन कार्यालय), अयोध्या (GITI कैंपस), ललितपुर (जिला सेवायोजन कार्यालय), बलरामपुर (जिला रोजगार कार्यालय)
31 मई: इटावा (अभय वीर स्मृति महाविद्यालय)
रजिस्ट्रेशन और जानकारी
इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही साथ इस वेबसाइट पोर्टल से इसके बारे में पूरी जानकारी और डिटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment