पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर भारत ने एक बार फिर अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए कड़ा संदेश दिया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने सोमवार रात एक निर्णायक कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद कम से कम 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया।
अत्याधुनिक हथियारों से लैस था मिशन
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने राफेल फाइटर जेट्स से दागी गई SCALP और HAMMER मिसाइलों का इस्तेमाल किया। यह पहली बार है जब इन दोनों मिसाइलों को एक साथ एक बड़े ऑपरेशन में प्रयोग किया गया है। इन मिसाइलों की मारक क्षमता और सटीकता ने इस अभियान को पूरी तरह सफल बना दिया।
SCALP मिसाइल: दुश्मन की नींद उड़ाने वाली हथियार
SCALP मिसाइल, जिसे फ्रांस में MBDA कंपनी ने विकसित किया है, एक लंबी दूरी की क्रूज़ मिसाइल है जिसका वजन लगभग 1300 किलोग्राम होता है। यह मिसाइल दुश्मन की सीमा के भीतर सटीक लक्ष्य भेदने में माहिर है। इसकी मारक क्षमता 500 किलोमीटर तक हैं।
विशेषताएं:
GPS और INS नेविगेशन के जरिए सटीक दिशा में उड़ान
100-130 फीट की ऊंचाई पर उड़ने की क्षमता, जिससे रडार से बच निकलना संभव
BROACH वॉरहेड, जो बंकरों और किलेबंद ठिकानों को भी ध्वस्त कर सकता है
हैमर मिसाइल: पहाड़ों में भी सटीक वार
HAMMER (Highly Agile Modular Munition Extended Range) मिसाइल को फ्रांसीसी कंपनी SAFRAN ने विकसित किया है। यह एक मध्यम दूरी की हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल है जो 20 से 70 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेद सकती है। इसका वजन 125 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक हैं। इसमें GPS आधारित गाइडेंस सिस्टम लगा हैं। इसमें लेजर गाइडेंस हैं, जिससे यह इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग में भी सटीक रहती है
विशेषताएं:
कम ऊंचाई से फायरिंग की क्षमता, बंकरों को भेदने की शक्ति, एक राफेल जेट 6 हैमर मिसाइलें ले जा सकता है। यह मिसाइल खासकर पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में अत्यंत कारगर मानी जाती है, जहां पारंपरिक हथियारों की सटीकता कम हो जाती है।
0 comments:
Post a Comment