बिहार होमगार्ड भर्ती: आज जारी होगा पटना जिले का एडमिट कार्ड

पटना: बिहार में होमगार्ड बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। पटना जिले के 70,000 से ज्यादा उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। आज अगले 1 से 2 घंटे में पटना जिले के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

उच्चस्तरीय बैठक के बाद हुआ फैसला

एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर विभाग ने एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें पटना जिले के अधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक में परीक्षा केंद्रों की तैयारियों से लेकर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई। सभी पहलुओं पर संतोषजनक रिपोर्ट मिलने के बाद आज ही एडमिट कार्ड जारी करने का फैसला लिया गया है।

गर्दनीबाग में बनेगा परीक्षा केंद्र

पटना जिले के लिए इस बार करीब 70,000 आवेदन आए हैं, जबकि सीटें केवल 1,479 ही हैं। ऐसे में प्रतियोगिता बेहद कड़ी रहने वाली है। परीक्षा के लिए गर्दनीबाग में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

पैरों में लगेगी चिप, दौड़ की निगरानी होगी हाईटेक

बिहार होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए इस बार एक नया कदम उठाया गया है। दौड़ जैसी शारीरिक परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के पैरों में विशेष चिप लगाई जाएगी। यह चिप उनकी दौड़ की दूरी, समय और गति की सटीक निगरानी करेगी। इससे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की संभावना को खत्म किया जा सकेगा।

इससे पहले 11 जिलों के एडमिट कार्ड हो चुके हैं जारी

ज्ञात हो कि इससे पहले बिहार के 11 जिलों के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। पटना जिला के अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड आज जारी हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment