यूपी में गर्मी की लंबी छुट्टियां: सरकार ने घोषित की नई डेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस बार गर्मी ने अपना कहर कुछ ज्यादा ही तेज कर दिया है। तापमान के लगातार बढ़ते स्तर और हीट वेव के खतरों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) की आधिकारिक तारीख घोषित कर दी है। अब प्रदेश भर के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में समर वेकेशन 20 मई 2025 से शुरू होंगे।

हालांकि, दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद जैसे जिलों में ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों ने छुट्टियां पहले ही देने का फैसला कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, इन क्षेत्रों के स्कूल 10 मई से ही समर वेकेशन शुरू कर देंगे। इसकी तैयारी की जा रही हैं।

वहीं, राज्य सरकार ने लू से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए खास निर्देश भी जारी किए हैं। स्कूल प्रशासन को दिन के समय फिजिकल एक्टिविटी और मिड-डे आउटडोर प्रोग्राम पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है। साथ ही पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था और कक्षाओं को ठंडा रखने की सख्त हिदायत दी गई है।

क्या कहा शिक्षा विभाग ने?

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि “गर्मी का स्तर पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार काफी ज्यादा है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ही ये फैसला लिया गया है।“ अब देखना होगा कि प्रदेश में गर्मी के यह तेवर कब तक बने रहते हैं। मौसम की स्थिति पर समर वेकेशन की तारीखों में आगे कोई बदलाव किया जा सकता हैं।

छात्र-छात्राएं और अभिभावक खुश

उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है, वहीं अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है। एक अभिभावक ने कहा, “हीट वेव में बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा होता है। सरकार ने सही वक्त पर निर्णय लिया है।”

0 comments:

Post a Comment