यूपी में सोलर पंप की बुकिंग शुरू, किसानों को बड़ी खुशखबरी!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए एक और बड़ी सौगात लेकर आई है। सरकार ने पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर भारी सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत किसानों को 60% तक की आर्थिक राहत मिलेगी, जिससे खेतों में सिंचाई आसान और किफायती होगी।

बुकिंग कब से शुरू?

इस योजना के लिए आवेदन आज, 26 नवंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू हो गए हैं। कुल 40,521 सोलर पंपों के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। प्रदेश के किसान इसका लाभ लेने के लिए फटाफट आवेदन को पूरा करें।

कैसे करें आवेदन?

सोलर पंप के लिए आवेदन करने के इच्छुक किसानों को https://agriculture.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर संचालित की जाएगी। इसके लिए किसानों को बुकिंग के समय 5,000 रुपये टोकन मनी जमा करनी होगी।

योजना का महत्व

सोलर पंप किसानों के लिए सिंचाई का एक सस्ता और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प है। इस योजना से बिजली की लागत कम होगी और किसान अपने खेतों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कर पाएंगे। 60% की सब्सिडी मिलने के कारण छोटे और सीमांत किसान भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment