200 बीईओ को मिल सकती है तरक्की
बेसिक शिक्षा निदेशालय ने 1999 बैच के 316 खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) की सूची तैयार की है। इनमें से करीब 200 अधिकारियों के प्रमोशन के आसार मजबूत हैं। शेष लगभग 250 पद राजकीय हाईस्कूलों के प्रधानाध्यापकों, इंटर कॉलेजों के उप-प्रधानाचार्यों और अन्य समकक्ष शिक्षाधिकारियों को पदोन्नति के माध्यम से दिए जाएंगे।
शासन ने आयोग को भेजा अनुरोध पत्र
माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव उमेश चंद्र ने 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को पत्र भेजकर चयन समिति की बैठक जल्द बुलाने का अनुरोध किया है। चयन समिति की बैठक होते ही बड़े पैमाने पर प्रमोशन प्रक्रिया आगे बढ़ जाएगी।
समूह ‘ख’ के 50% पद प्रमोशन से भरे जाते हैं
बेसिक शिक्षा विभाग में समूह ‘ख’ के कुल 1524 पद हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत पद पदोन्नति कोटे से भरे जाते हैं। इस प्रमोशन कोटे में 210 पद डायट (DIET) के वरिष्ठ प्रवक्ताओं के लिए आरक्षित हैं, शेष पद निरीक्षण शाखा (बीईओ) और राजकीय विद्यालयों के अन्य अधिकारियों को मिलते हैं। इस बार बड़ी संख्या में पद खाली होने के कारण अधिक अधिकारियों को पदोन्नति मिलने की उम्मीद है।
नई नियमावली से बीईओ के प्रमोशन के अवसर बढ़े
पहले प्रमोशन कोटे में पुरुष, महिला और बीईओ के लिए आरक्षण क्रमशः 61%, 22% और 17% था। नई नियमावली में इन अनुपातों को संशोधित करते हुए 33% पुरुष, 33% महिला, 34% खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कर दिया गया है। इस बदलाव से बीईओ के प्रमोशन की संभावनाएँ काफी बढ़ गई हैं, जिसके कारण 1999 बैच के अनेक अधिकारी लंबे समय बाद तरक्की पाने के करीब हैं।
.png)
0 comments:
Post a Comment