छह जिलों में नए बीएसए नियुक्त
नए आदेश के अनुसार निम्नलिखित अधिकारियों को बीएसए पद पर तैनात किया गया है-
1. पीलीभीत – रोशनी
डायट बरेली की वरिष्ठ प्रवक्ता रोशनी को पीलीभीत का नया बीएसए बनाया गया है। लंबे समय से प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्यों से जुड़ी रहीं रोशनी अब जिले के प्राथमिक शिक्षा प्रशासन की कमान संभालेंगी।
2. गोरखपुर – धीरेंद्र त्रिपाठी
डायट संतकबीरनगर के वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र त्रिपाठी को गोरखपुर के बीएसए पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे जिले की शिक्षण व्यवस्था में सुधार और निगरानी को मजबूत करने की उम्मीद है।
3. लखनऊ – विपिन कुमार
समग्र शिक्षा (बेसिक) में विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत रहे विपिन कुमार को राजधानी लखनऊ का नया बीएसए नियुक्त किया गया है। शहर की बड़ी जनसंख्या और विस्तृत शिक्षा प्रणाली को देखते हुए यह तैनाती महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
4. गोंडा – अमित कुमार सिंह
डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता अमित कुमार सिंह को गोंडा जिले का बीएसए बनाया गया है। प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्ता सुधार और निरीक्षण को वे नई गति देने की तैयारी में हैं।
5. बाराबंकी – नवीन कुमार पाठक
वाराणसी डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन कुमार पाठक को बाराबंकी का नया बीएसए नियुक्त किया गया है। विभाग का मानना है कि उनके अनुभव से जिले में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा।
6. हरदोई – डॉ. अजित सिंह
प्रयागराज में सहायक उप शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यरत रहे डॉ. अजित सिंह को हरदोई का बीएसए बनाया गया है। उन्हें जल्द से जल्द पदभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
विभाग ने दिया तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश
बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी नवचयनित अधिकारियों को अपने जिलों में शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने को कहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इन तबादलों का उद्देश्य जिलों में शैक्षिक प्रबंधन, निरीक्षण व्यवस्था और शिक्षण गुणवत्ता को और मजबूत बनाना है।
.jpg)
0 comments:
Post a Comment