बता दें की इन सड़कों की मरम्मत के लिए 170 लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है। इन सड़कों का जीर्णोद्धार वर्ष के अंत तक पूरा किए जाने की योजना है, जिससे सदर, जसवंतनगर और भरथना विधानसभा क्षेत्रों के हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।
तीन विधानसभाओं की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त
लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर शासन ने जिले की कुल 21 सड़कों के मरम्मत कार्य को हरी झंडी दी है। इनमें: सदर विधानसभा की 15 सड़कें, जसवंतनगर विधानसभा की 6 सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों की कुल अनुमानित लागत 341 लाख रुपये है, जिसमें से पहले चरण में विशेष मरम्मत के लिए 170 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
सदर विधानसभा में इन मार्गों का होगा कायाकल्प
निर्माण खंड एक और तीन के अंतर्गत सदर विधानसभा क्षेत्र की जिन सड़कों की मरम्मत प्रस्तावित है, उनमें प्रमुख रूप से: इटावा-भरथना मार्ग से सिरराजमऊ, उदी-चकरनगर मार्ग से रजपुरा, अजबपुर मार्ग से अजबपुर अड्डा, असवा मार्ग से पश्चिमी कछार, सितौरा से बूसा संपर्क मार्ग शामिल हैं।
वहीं, ददौरा से मुसावली, पिलुआ महावीर से ढिमरई, फूफई से कल्याणपुर, मानिकपुर कसौंगाघाट मार्ग, विक्रमपुर से तोड़ा मार्ग, सराय भूपत रेलवे फीडर मार्ग, उधन्नपुरा से उधन्नपुरा की मड़ैया मार्ग जैसे कई महत्वपूर्ण ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। इन सड़कों के सुधरने से किसानों, छात्रों और ग्रामीण व्यापारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
जसवंतनगर विधानसभा में भी बदलेगी तस्वीर
प्रांतीय खंड के अंतर्गत जसवंतनगर विधानसभा की जिन सड़कों को मरम्मत के लिए चुना गया है, उनमें: जसवंतनगर-वैदपुरा मार्ग से नगला हरे (आबादी क्षेत्र में सीसी रोड व नाली निर्माण), तुलाराम संपर्क मार्ग से भगवानपुरा, इटावा कचौराघाट से जगसौरा, छिमारा-जसवंतनगर मार्ग से नगला सेवाराम, बघुईया से लछवाई, सिरहौल मार्ग से नगला छंद शामिल हैं।
नगला छंद की सड़क बनी ग्रामीणों की परेशानी
ग्राम नगला छंद की मुख्य सड़क लंबे समय से बदहाल स्थिति में है। सड़क पर गहरे गड्ढे, जलभराव और टूटी सतह के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे स्कूल जाते समय गिरकर घायल हो जाते हैं, वहीं बुजुर्गों और महिलाओं के लिए आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। अब इस सड़क के मरम्मत कार्य को स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में राहत और उम्मीद दोनों देखी जा रही हैं।

0 comments:
Post a Comment