बिहार में आयुष्मान योजना की नई दरें लागू: लोगों को खुशखबरी!

पटना। बिहार के लाखों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से महंगे इलाज का सामना कर रहे आम लोगों को अब कुछ सुकून मिलने वाला है। आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार ने कई बीमारियों के इलाज पर मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे मरीजों को बेहतर और नि:शुल्क इलाज मिल सकेगा।

इलाज की रकम बढ़ने से मरीजों को राहत

नई व्यवस्था के तहत अब गॉल ब्लाडर (पित्ताशय) के ऑपरेशन पर सरकार पहले से कहीं ज्यादा सहायता देगी। जहां पहले इस सर्जरी के लिए  सिर्फ 22 हजार 800 रुपये मिलते थे, वहीं अब सरकार 32 हजार रुपये देगी। इससे अस्पतालों को भी वास्तविक खर्च के अनुसार भुगतान मिलेगा और इलाज में टालमटोल की स्थिति नहीं बनेगी।

किडनी स्टोन के इलाज में भी बढ़ोतरी

किडनी में पथरी जैसी आम लेकिन दर्दनाक बीमारी के इलाज पर भी सरकार ने सहायता राशि बढ़ाई है। पहले इलाज के दौरान पहले सरकार 35 हजार रुपये देती थी, अब आयुष्मान भारत योजना के तहत 46 हजार रुपये तक की राशि मिलेगी, जिससे बीमारी गंभीर होने से पहले ही राहत मिल पाएगी।

ज्यादातर सर्जरी पैकेज में सुधार

सरकार ने केवल एक-दो बीमारियों तक सीमित न रहते हुए अधिकतर सर्जरी वाले इलाजों की दरों में लगभग 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि अस्पतालों को इलाज की सही लागत मिले और मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत बिना किसी परेशानी के इलाज मिल सके।

कुछ इलाजों में अभी बदलाव बाकी

हालांकि मोतियाबिंद के ऑपरेशन की दरों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसे लेकर पहले भी मरीजों की ओर से शिकायतें आती रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस दिशा में भी सरकार कोई सकारात्मक फैसला ले सकती है।

0 comments:

Post a Comment