अब तक यात्रियों को ट्रेन खुलने से लगभग चार घंटे पहले तक यह इंतजार करना पड़ता था कि उनकी टिकट कंफर्म हुई है या नहीं। इस अनिश्चितता के कारण यात्रा की योजना बनाना मुश्किल हो जाता था। रेलवे के नए नियम के बाद यह परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी।
अब 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट
रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि किसी भी ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट अब कम से कम 10 घंटे पहले तैयार कर लिया जाएगा। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को काफी पहले यह जानकारी मिल जाएगी कि उनकी सीट कंफर्म हुई है या नहीं। पहले जहां चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले जारी होता था, वहीं अब यात्रियों को सीट की स्थिति जानने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा। इससे वे समय रहते वैकल्पिक योजना भी बना सकेंगे।
ट्रेन के समय के अनुसार तय होगा चार्ट
नए नियम के तहत रेलवे ने चार्ट जारी करने का समय भी स्पष्ट कर दिया है। सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले शाम 8 बजे तक तैयार हो जाएगा। वहीं दोपहर 2 बजे से अगली सुबह 5 बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों का चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले बना दिया जाएगा। इस व्यवस्था से यात्रियों को रात में ही यह पता चल सकेगा कि वे अगले दिन यात्रा कर पाएंगे या नहीं।
वेटिंग टिकट यात्रियों को बड़ी राहत
इस फैसले से उन यात्रियों को सबसे अधिक राहत मिलेगी, जो वेटिंग टिकट पर सफर करने की उम्मीद लगाए रहते हैं। अब उन्हें आखिरी वक्त तक असमंजस में नहीं रहना पड़ेगा और यात्रा से जुड़ी तैयारी बेहतर तरीके से कर सकेंगे।
टिकट बुकिंग में भी सख्ती
रेलवे ने टिकट बुकिंग प्रणाली को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए OTP को अनिवार्य कर दिया है। अब बिना ओटीपी के तत्काल टिकट बुक नहीं हो सकेंगे। इसके अलावा, केवाईसी रहित IRCTC खातों को भी ब्लॉक किया जा रहा है, ताकि फर्जी बुकिंग और दलालों पर लगाम लगाई जा सके।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये सभी बदलाव यात्रियों की सुविधा और टिकट प्रणाली को अधिक भरोसेमंद बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

0 comments:
Post a Comment