बिहार में बनेगी फिनटेक सिटी, युवाओं को बड़ी खुशखबरी!

पटना: बिहार में वित्तीय और तकनीकी क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए राज्य सरकार ने फिनटेक सिटी विकसित करने का बड़ा निर्णय लिया है। गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर फतुहा के समीप 242 एकड़ में स्थापित होने वाली इस फिनटेक सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण हेतु 408.81 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।

उच्च कौशल रोजगार और स्टार्टअप के लिए अवसर

उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि फिनटेक सिटी में बड़े वित्तीय तकनीकी संस्थानों के आने से हजारों उच्च कौशल वाले रोजगार उत्पन्न होंगे। यहां बैंकिंग, वित्त, आईटी और फिनटेक स्टार्टअप्स को साथ लाया जाएगा, जिससे राज्य में इनोवेशन और तकनीकी विकास को बल मिलेगा। युवाओं के लिए यह शहर में रहकर रोजगार के अवसर पाने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बनेगा।

फिनटेक सिटी के पास लॉजिस्टिक पार्क

फिनटेक सिटी के समीप ही एक मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है। यह पार्क माल ढुलाई सेवाओं से सीधे जुड़ा होगा, जिससे पटना से माल के निर्यात की प्रक्रिया तेज होगी। इसका उद्देश्य बिहार के निर्यात को बढ़ावा देना और व्यापारिक गतिविधियों में सहजता लाना है।

तकनीकी क्लस्टर और उन्नत बुनियादी ढांचा

फिनटेक सिटी में तकनीकी क्लस्टर विकसित किया जाएगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आधुनिक वित्तीय सेवाओं और तकनीकी कंपनियों के लिए अनुकूल नीतिगत वातावरण और उन्नत बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएगी। इसके तहत बैंक, निवेश संस्थान, बीमा कंपनियां, फिनटेक स्टार्टअप और आईटी फर्में आसानी से अपने कार्य संचालन कर सकेंगी।

राज्य के वित्तीय परिदृश्य में बदलाव

यह बिहार में पहला अवसर होगा जब इतनी बड़ी मात्रा में आधुनिक वित्तीय सेवाओं और तकनीकी कंपनियों का संकुल स्थापित होगा। विशेषज्ञों के अनुसार, फिनटेक सिटी राज्य के वित्तीय और तकनीकी परिदृश्य को पूरी तरह बदल सकती है और युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर प्रदान कर सकती है।

0 comments:

Post a Comment