यूपी के 39 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

लखनऊ, 7 मई – उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते कुछ दिनों से जारी तेज हवाओं और हल्की बारिश के दौर के बाद अब मौसम में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 39 जिलों में बुधवार को बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है।

पश्चिमी विक्षोभ हो रहा कमजोर

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और वेदर सिस्टम अब कमजोर पड़ रहा है। इसका असर अब केवल पूर्वी, तराई, बुंदेलखंड और कुछ पश्चिमी जिलों तक ही सीमित रह गया है। बाकी हिस्सों में अब साफ आसमान और बढ़ते तापमान के साथ गर्मी फिर से जोर पकड़ सकती है।

तेज हवा और हल्की बूंदाबांदी की संभावना

बुधवार को मौसम विभाग ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और बागपत सहित दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में मंगलवार से बुधवार के बीच 50–60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान जताया है।

इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

बिजली गिरने और आकाशीय बिजली से सावधान रहने की चेतावनी जिन 39 जिलों के लिए जारी की गई है, उनमें शामिल हैं: प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी,बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।

सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि गरज-चमक और बिजली गिरने की स्थिति में खुले में न निकलें, पेड़ों के नीचे या ऊंचे स्थानों पर खड़े होने से बचें। किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

0 comments:

Post a Comment