निकायों में 600+ पदों पर भर्ती की तैयारी
दरअसल उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकायों में वर्षों से खाली चल रहे पदों पर अब भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। अधिशासी अधिकारी, सहायक अभियंता और अवर अभियंता जैसे तकनीकी और प्रशासनिक पदों पर कुल 607 भर्तियां की जाएंगी।
आपको बता दें की अधिशासी अधिकारी के 776 पदों में से 308 खाली हैं। जबकि सहायक अभियंता के 111 में से 34 पद रिक्त हैं। वहीं, अवर अभियंता के 418 में से 212 पद खाली हैं। इन रिक्तियों को भरने के लिए प्रस्ताव संबंधित आयोगों को भेजे जा रहे हैं। पीसीएस स्तर के पदों की पूर्ति के लिए नियुक्ति विभाग से अनुरोध किया गया है, वहीं उच्च स्तर पर भी सहमति बन चुकी है।
यूपीपीएससी और यूपीएसएसएससी की भूमिका
सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को भेजा गया है। वहीं अवर अभियंता और अन्य ग्रुप 'सी' स्तर की भर्तियां UPSSSC के माध्यम से कराई जाएंगी। यदि आप नौकरी करना चाहिए हैं तो आयोग की वेबसाइट पोर्टल पर नजर बनाये रखें, कभी भी भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment