35 पदों पर भर्ती
बीपीएससी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 35 पदों में से 14 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 3, अनुसूचित जाति के लिए 6, अनुसूचित जनजाति के लिए 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 6, पिछड़ा वर्ग के लिए 4 और पिछड़े वर्गों की महिलाओं के लिए 1 पद आरक्षित किया गया है।
योग्यता और शैक्षणिक पात्रता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से टाउन प्लानिंग, अर्बन प्लानिंग, रिजनल प्लानिंग, सिटी प्लानिंग, कंट्री प्लानिंग, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग, हाउसिंग या इन्वायरमेंटल प्लानिंग में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है।
आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। अनारक्षित पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) तथा अनारक्षित महिला के लिए 40 वर्ष, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (महिला व पुरुष) के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है।
आधिकारिक वेबसाइट से करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आवेदन से पहले विस्तृत अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।
0 comments:
Post a Comment