ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। खास बात यह है कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे, ऑफलाइन या किसी अन्य माध्यम से भेजे गए फॉर्म रद्द कर दिए जाएंगे। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक/10वीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा: न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तय की गई है। आरक्षण: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी, महिला और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट का लाभ मिलेगा। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए ₹100, SC/ST/महिला/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स-सर्विसमैन के लिए शुल्क नहीं लगेगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध New Registration लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। लॉगिन के बाद, आवेदन पत्र भरें और मांगी गई जानकारी, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें। निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। अंतिम रूप से फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
0 comments:
Post a Comment