GATE 2026: 28 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन

नई दिल्ली। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2026 की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। पहले जहाँ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली थी, वहीं अब इसमें बदलाव करते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने आवेदन शुरू होने की नई तिथि 28 अगस्त 2025 तय की है।

बता दें की IIT गुवाहाटी इस वर्ष GATE 2026 की आयोजन संस्था है और परीक्षा से जुड़ी सभी गतिविधियाँ इसकी आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर संचालित की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन करें और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भरना सुनिश्चित करें।

GATE 2026 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन शुरू होने की तिथि: 28 अगस्त 2025

आवेदन की अंतिम तिथि (बिना विलंब शुल्क): 26 सितंबर 2025

लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि: 9 अक्टूबर 2025

परीक्षा तिथि: 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026

परिणाम घोषित होने की तिथि: 19 मार्च 2026

योग्यता मानदंड

GATE 2026 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी स्नातक डिग्री कार्यक्रम (जैसे इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, विज्ञान, वाणिज्य, कला या मानविकी) के तीसरे वर्ष या उससे ऊपर में पढ़ाई कर रहे हों या उन्होंने उपरोक्त किसी भी विषय में सरकारी मान्यता प्राप्त डिग्री पूरी कर ली हो। इस बार परीक्षा में विज्ञान, तकनीकी, और इंजीनियरिंग के साथ-साथ नॉन-टेक्निकल स्ट्रीम्स के छात्र भी भाग ले सकते हैं, जिससे परीक्षा का दायरा और बड़ा हो गया है।

कैसे करें आवेदन?

GATE 2026 की ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं। रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। सभी आवश्यक जानकारियाँ भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर लें। 

0 comments:

Post a Comment