रूस का उकसावा
गुरुवार तड़के रूस ने यूक्रेन के पांच शहरों पर जबरदस्त हवाई हमला किया। कुल 574 ड्रोन और 40 मिसाइलों का प्रयोग कर किए गए इस हमले में मुकाचेवो शहर में एक अमेरिकी कंपनी "फ्लेक्स" की फैक्ट्री को भी निशाना बनाया गया। ये फैक्ट्री कोई सैन्य प्रतिष्ठान नहीं, बल्कि घरेलू सामान बनाने वाली इकाई है। इस हमले में 19 लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसे "नागरिक जीवन और अमेरिकी निवेश पर सीधा हमला" बताया और कहा कि इससे साफ है रूस शांति नहीं चाहता।
ट्रंप का यू-टर्न: 'रक्षा नहीं, अब प्रतिकार जरूरी'
हमले के तुरंत बाद ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट डाली, जिसने दुनिया भर का ध्यान खींचा। उन्होंने लिखा: “बिना आक्रमण किए युद्ध जीतना अगर असंभव नहीं, तो बहुत मुश्किल जरूर है।” इस कथन के ज़रिए ट्रंप ने पहली बार सार्वजनिक रूप से यूक्रेन को रूस पर हमला करने की छूट दे दी। यह पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीति से एकदम उलट है, जिसमें यूक्रेन को केवल रक्षा की अनुमति थी। ट्रंप ने बाइडेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वे राष्ट्रपति होते, तो यह युद्ध शुरू ही नहीं होता।
प्रतीकात्मक आक्रामकता: पुतिन को 'उंगली'
ट्रंप ने अपने पोस्ट में एक पुरानी फोटो भी साझा की जिसमें वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर उंगली दिखाते नज़र आ रहे हैं। यह फोटो अमेरिकी इतिहास में 1950 के दशक की एक घटना की याद दिलाती है, जब निक्सन ने सोवियत नेता ख्रुश्चेव को इसी तरह चुनौती दी थी। इससे ट्रंप ने एक स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की अमेरिका अब पीछे नहीं हटेगा।
0 comments:
Post a Comment