यूपी में स्कूलों की टाइमिंग बदली, 3 अक्टूबर से लागू!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों और शिक्षकों के लिए नया अपडेट सामने आया है। प्रदेश सरकार ने 3 अक्तूबर 2025 से स्कूलों की समयसारणी में बदलाव करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव मौसम और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिसका असर माध्यमिक व परिषदीय दोनों तरह के स्कूलों पर पड़ेगा।

त्योहारों के बाद लागू होगा नया समय

1 और 2 अक्तूबर को महानवमी और विजयदशमी के उपलक्ष्य में सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसी के चलते नया समय 3 अक्तूबर (गुरुवार) से लागू किया जाएगा।

माध्यमिक विद्यालयों की नई समयसारणी

अब तक प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक संचालित हो रही थीं। लेकिन 3 अक्तूबर से यह समय बदलकर सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 तक कर दिया गया है। इससे विद्यार्थियों को सुबह जल्दी उठने की परेशानी से राहत मिलेगी और ठंड के मौसम को देखते हुए यह समय ज्यादा अनुकूल माना जा रहा है।

परिषदीय विद्यालयों में भी बदलाव

परिषदीय (प्राइमरी और अपर प्राइमरी) स्कूलों में अब तक पढ़ाई का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक था। 3 अक्तूबर से यह समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस बदलाव से छोटे बच्चों को सुबह के समय स्कूल जाने में सुविधा होगी, खासकर जब सर्दी की शुरुआत हो रही है और दिन देर से शुरू होने लगा है।

छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के लिए राहत

स्कूल समय में बदलाव को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में राहत की भावना देखी जा रही है। कई अभिभावकों का कहना है कि सुबह जल्दी बच्चों को उठाकर स्कूल भेजना चुनौतीपूर्ण होता है, खासकर त्योहारों और बदलते मौसम के दौरान। नए समय से बच्चों की नींद पूरी होगी और वे तरोताजा होकर स्कूल जा सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment