रेलवे की बड़ी खुशखबरी: जूनियर इंजीनियर के लिए बंपर भर्ती

नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (JE) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2569 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएँगी, जिनमें डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के पद भी शामिल हैं।

यदि आप लंबे समय से रेलवे की भर्ती का इंतजार कर रहे थे, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और अंतिम तारीख 30 नवंबर 2025 है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 2 दिसंबर 2025 रखी गई है। साथ ही, आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 3 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक खुली रहेगी।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकॉम में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। JE (IT), केमिकल और मेटालर्जिकल असिस्टेंट पदों के लिए विशेष शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।

वेतन और भत्ते

जूनियर इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवार को लेवल-6 के अनुसार ₹35,400 प्रति माह का वेतन मिलेगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिश पढ़ें।

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbappy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उन सभी युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं।

0 comments:

Post a Comment