यूपी में सुपरवाइजर व ऑफिसर ग्रेड की बंपर भर्ती

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है। जौनपुर स्थित एसआईएस इंडिया लिमिटेड बेरोजगारों को नौकरी देने के उद्देश्य से एक बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है। इसके तहत जिले के विभिन्न ब्लॉकों में मई से लेकर जुलाई तक रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर, और ऑफिसर ग्रेड के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी राममूर्ति ने जानकारी दी कि यह शिविर 19 मई 2025 से शुरू होकर 17 जुलाई 2025 तक जिले के हर ब्लॉक में अलग-अलग तारीखों पर आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी तय तारीखों पर संबंधित स्थानों पर पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक मापदंडों को पूरा करना होगा। सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर के लिए युवाओं की प्राथमिकता होगी, वहीं ऑफिसर ग्रेड के लिए अनुभव और नेतृत्व क्षमता देखी जाएगी।

कहाँ मिलेगी जानकारी?

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नजदीकी सेवायोजन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। यह रोजगार शिविर उन हजारों युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो निजी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं। एसआईएस इंडिया लिमिटेड की यह पहल न केवल रोजगार को बढ़ावा देगी, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगी।

रोजगार शिविर की तिथियां और स्थान:

मार्टीनगंज – 19 व 20 मई, ठेकमा – 21 व 22 मई,  पवई – 23 व 24 मई, फूलपुर – 26 व 27 मई, लालगंज – 30 व 31 मई। 

पल्हना – 2 व 3 जून, तरवां – 4 व 5 जून, मेंहनगर – 6 व 9 जून, मिर्जापुर – 10 व 11 जून, जहानागंज – 12 व 13 जून, साठियांव – 16 व 17 जून, पल्हनी – 18 व 19 जून,  रानी की सराय – 20 व 21 जून, तहबरपुर – 23 व 24 जून, मुहम्मदपुर – 25 व 26 जून, अजमतगढ़ – 27 व 30 जून। 

हरैया – 1 व 2 जुलाई, बिलरियागंज – 3 व 4 जुलाई, महाराजगंज – 5 व 7 जुलाई, कोयलसा – 8 व 9 जुलाई, अतरौलिया – 10 व 11 जुलाई, अहिरौला – 16 व 17 जुलाई। 

0 comments:

Post a Comment