बता दें की CISF की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 403 पदों पर हेड कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 6 जून 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
वेतनमान और भत्ते
चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-4 के तहत ₹25,500 से ₹81,100 तक का वेतनमान मिलेगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले अन्य सामान्य भत्ते भी समय-समय पर प्रदान किए जाएंगे।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे SC/ST/OBC को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹1000 आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क है। भुगतान की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार की जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार cisfrectt.cisf.gov.in वेबसाइट पर जाएं। रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें। हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें। आवेदन सबमिट कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
0 comments:
Post a Comment