जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर.के. गुप्ता के मुताबिक, संक्रमितों में 71 वर्षीय बुजुर्ग, उनकी 64 वर्षीय पत्नी, 18 वर्षीय युवती और 37 वर्षीय महिला शामिल हैं। ये सभी मरीज गाजियाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं और सभी में खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण पाए गए हैं।
कहां-कहां से सामने आए केस?
बृज विहार की 18 वर्षीय युवती को खांसी-बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में वह कोविड पॉजिटिव पाई गई। खास बात यह रही कि उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली। जबकि, वसुंधरा में रहने वाला दंपती, जो हाल ही में बेंगलुरु से लौटा था, दोनों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनका इलाज घर पर हो रहा है।वहीं, वैशाली की 37 वर्षीय महिला भी कोविड संक्रमित मिली है और डॉक्टर की सलाह पर होम आइसोलेशन में है।
देशभर में 261 एक्टिव केस, NCR में 9 मरीज
आपको बता दें की कोविड संक्रमण के ये नए मामले ऐसे समय पर सामने आए हैं जब देशभर में कुल 261 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। NCR क्षेत्र की बात करें तो गाजियाबाद समेत गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी नए केस सामने आए हैं। गुरुग्राम में 3 मरीज, फरीदाबाद में 2 मरीज और गाजियाबाद में 4 मरीज मिले हैं। इस तरह NCR में कुल 9 एक्टिव केस की पुष्टि हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सावधानी बरतने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है। नागरिकों से मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी गई है। साथ ही जिला अस्पतालों और प्राइवेट लैब्स को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment