मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने और बिजली गिरने की संभावना भी है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्रों में दो दिन तक बारिश की तीव्रता बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर बूंदाबांदी होती रहेगी।
मौसम विभाग ने कुल 48 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है, जिनमें प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, संभल, बदायूं सहित कई जिले शामिल हैं। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने और आपदा प्रबंधन के प्रबंध सख्ती से करने के निर्देश दिए हैं। नागरिकों को भी सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक बाहर जाने से बचें और मौसम के हालात पर नजर रखें। किसानों को भी अपनी फसल और खेतों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने को कहा गया है।
0 comments:
Post a Comment