अगर पार्टनर दिखाए ये 6 लक्षण, तो हो गया है बोर!

लाइफ डेस्क। रिश्ते एक नाजुक डोर की तरह होते हैं, जो समय, समझ और आपसी जुड़ाव से मजबूत बनते हैं। लेकिन कई बार, जब एक पार्टनर भावनात्मक रूप से दूरी बनाने लगता है या उसमें पहले जैसी गर्मजोशी नहीं रहती, तो ये संकेत हो सकते हैं कि वह अब इस रिश्ते से बोर हो गया है। समय रहते अगर इन इशारों को न समझा जाए, तो रिश्ता दरक भी सकता है। आइए जानें ऐसे 6 आम संकेत, जिन पर ध्यान देना जरूरी है:

1. बातचीत में कमी और रूखापन

पहले दिनभर बात करने वाला पार्टनर अब दो-टूक जवाब देने लगे या बातचीत को टालने लगे — ये साफ संकेत हो सकता है कि उसमें अब पहले जैसी दिलचस्पी नहीं रही।

2. फोन और सोशल मीडिया से दूरी

अगर आपका पार्टनर पहले हर छोटी चीज़ शेयर करता था, लेकिन अब कॉल्स, मैसेज और स्टोरीज से दूरी बनाने लगा है, तो यह भावनात्मक अलगाव का संकेत हो सकता है।

3. आपके साथ वक्त बिताने में रुचि की कमी

हर रिश्ता वक्त मांगता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर बहाने बनाकर बाहर जाने, मिलकर बैठने या साथ समय बिताने से बचने लगा है, तो समझिए कुछ ठीक नहीं चल रहा।

4. हर बात में चिढ़ या झुंझलाहट

बिना बात गुस्सा होना, आपकी बातों में रुचि न लेना या बार-बार बहस करना — ये सभी संकेत बता सकते हैं कि वो मानसिक रूप से रिश्ते से थक चुका है।

5. न फिजिकल कनेक्शन, न इमोशनल अटैचमेंट

रिश्ते में नजदीकी सिर्फ शारीरिक नहीं, भावनात्मक भी होती है। जब दोनों ही कम होने लगें, तो यह गंभीर संकेत होता है कि रिश्ता अब सिर्फ नाम का रह गया है।

6. नई चीज़ों में ज्यादा दिलचस्पी, लेकिन आपके बिना

अगर आपका पार्टनर नई हॉबीज़, दोस्त या रुचियों में इतना उलझ जाए कि आपके लिए समय ही न बचे — तो ये संकेत हो सकता है कि अब उसकी दुनिया में आपकी जगह कम हो गई है।

0 comments:

Post a Comment