बिहार में 'वाहन चालक' के पदों पर भर्ती, 3 अगस्त तक आवेदन

पटना — बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अहम अवसर सामने आया है। राज्यपाल सचिवालय, राजभवन, पटना ने वाहन चालक (Driver) के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती से संबंधित अधिसूचना (विज्ञापन संख्या-01/2025) के अनुसार, कुल 6 पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक अभ्यर्थी 3 अगस्त 2025 तक डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं।

पदों का विवरण

नियुक्ति लेवल-2 वेतनमान (₹19,900 + नियमानुसार भत्ते) पर की जाएगी। रिक्तियों में 2 पद अनारक्षित, 1 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 1 अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC), 1 अनुसूचित जाति (SC) तथा 1 पद पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है।

योग्यता एवं शर्तें

अभ्यर्थी का मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही, मान्य ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की देखरेख की सामान्य जानकारी और यातायात नियमों की समझ जरूरी है।

आयु सीमा

आयु की गणना 4 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। सामान्य / EWS (पुरुष): 18 से 37 वर्ष, सामान्य / EWS (महिला): 18 से 40 वर्ष, BC/EBC: 18 से 40 वर्ष, SC/ST (सभी वर्ग): 18 से 42 वर्ष

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर, सभी आवश्यक स्वप्रमाणित प्रमाणपत्रों के साथ निम्नलिखित पते पर भेजना होगा: प्रधान सचिव, राज्यपाल सचिवालय, पोस्ट - राजभवन, पटना – 800022, आवेदन शुल्क ₹1000/- है, जो निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, राज्यपाल सचिवालय, बिहार पटना के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के रूप में संलग्न करना होगा। यह शुल्क गैरवापसी योग्य होगा।

0 comments:

Post a Comment